इस कार्यवाही से गांजा विक्रेता व गंजेडियो में भी खलबली
जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल उप पुलिस अधीक्षक संजीव उईके के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले भर में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अनवरत चलाएं जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत चौरई एसडीओपी बालरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक शशि विश्वकर्मा को उनके सुविज्ञ व गोपनीय सूचना तंत्र से पुख्ता खबर मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम कोना पिंडरई में आरोपी दौलत पिता झाड़ू नवरेती उम्र 30 वर्ष ने गुपचुप तरीके से खुद के खेत में गांजे की बड़ी खेती कर फसल उगाई है।
जिसके बाद थाना प्रभारी विश्वकर्मा ने अपनी गठित पुलिस टीम को कुछ दिशा निर्देश देकर पतासाजी करने उक्त गांव की ओर रवाना किया।
थाना प्रभारी की गठित पुलिस टीम की तत्परता रंग लायी और निर्धारित जगह पर गांजे की लहराती फसल पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।
पुलिस ने आरोपी दौलत के खेत में लगे गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 31किलो (होकर अनुमानित कीमत-372000) ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 98/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौरई थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा.कपुरदा चौकी प्रभारी बलबंत सिंह बघेल, उपनिरीक्षक सावित्री बघेल,ए एस आई राजकुमार दीक्षित आरक्षक क्रमशः रामकुमार सनोडिया, सतीश बघेल अभिषेक बघेल,बसंत बघेल, योगेश मालवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चौरई पुलिस की इस एनडीपीएस एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही को सभी वर्ग के लोगो व युवा पीढ़ी ने भी सराहा।
No comments:
Post a Comment