मण्डला 16 जनवरी 2022
एकीकृत कलस्टर विकास योजनांतर्गत एवं हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए कौशल एवं तकनीकि विकास सहायता योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के बुनकरों के लिए जिले के विकासखण्ड मंडला एवं विकासखण्ड मोहगांव के ग्राम झुरगी पोंड़ी के लिए उन्नत हाथकरघा 62 एवं 72 (लोहे के फ्रेम लूम) का एवं ताना मशीन 5 मी. राऊंड का कम्पलीट मशीन क्रय की जानी है, इस संबंध में निविदाएं संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मर्या. बिंझिया तिराहा मंडला में 24 जनवरी 2022 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment