मण्डला 15 जनवरी 2022
महिला एवं बाल विकास परियोजना
मोहगाँव से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना मोहगांव के लिए आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनन्तिम चयन सूची जारी की गई है। जारी अनन्तिम चयन
सूची अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र मुनू में सरिता भारतीया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र
सालीवाड़ा में अंजु मार्को का कार्यकर्ता पद के लिए चयन किया गया है। इसी प्रकार
आंगनवाड़ी केन्द्र बड़झर में सोमती सैयाम, आंगनवाड़ी केन्द्र बगली में भागरती भारतीया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बिलगांव में
शिवानी भारतीया का सहायिका पद के लिए चयन किया गया है। अधिकृत सूची महिला एवं बाल
विकास के जिला तथा संबंधित परियोजना कार्यालय में देखी जा सकती है। जारी अनन्तिम
चयन के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति कार्यालयीन कार्य दिवस में 19 जनवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment