रेवांचल टाईम्स, जबलपुर। थाना गोरखपुर के हाथीताल में आज रविवार की दरमियानी रात एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि हाथीताल कॉलोनी में रहने वाला सुभम उर्फ बंटू ठाकुर 24 वर्ष हाथीताल थाना गोरखपुर का निवासी है। जिसने कल रात अपने परिजनों के साथ खाना खाया और सो गया। आज अलसुबह जब परिजनों ने देखा तो युवक कमरे के पंखे में लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक पारिवारिक तनाव में था, जिसके बाद ही उसने यह मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment