मण्डला 15 जनवरी 2022
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगरपालिका
परिषद मण्डला के द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग प्रदाय करने के लिए एवं गीले
कचरे से अपने ही घर में मटका विधि से खाद बनाने के लिए अभियान चलाया गया। नागरिकों
को कैसे कचरे से खाद बनाई जाये की जानकारी दी गई और उन्हें समझाईश देते हुये बताया
गया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से मटका विधि से खाद बनाई जा सकती है। साथ
ही कचरे को मुख्य मार्ग,
चौराहा एवं अपने-अपने घरों के आस-पास में न फैकने की समझाईश भी दी गई है।
भगतसिंह वार्ड वासियों के द्वारा निरंतर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी
में प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही मटका विधि से खाद बनाई जा रही है। इसलिए
नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा भगतसिंह वार्ड को आत्मनिर्भर वार्ड घोषित किया
गया है।
No comments:
Post a Comment