रेवांचल टाइम्स - आये दिन लोगो की लापरवाही के कारण हो रहे हादसो के रूकने का नाम नही ले रहे है कही लोगो की जान जाती है तो कही बेचारे मूक जिवो को इसका खामियाजा भुगतना पडता है आज फिर वही हुआ किसी लापरवाह चालक की वजह से हाऊसिग बोर्ड कलोनी मे बैल के पैर के ऊपर से चडा कर चल दिये लोट कर सुध तक नही ली लेकिन भला हो दिनेश जोशी भाई का जिनको ये दर्द देखा नही गया ओर आपने माहिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संजूलता सिगौर को फोन किया तो तुरन्त मोके पर संगठन की टीम पहुचकर बैल को काबू मे लेकर पहले बाधा गया फिर चोट बहुत होने के कारण पैर का खुर पूरा निकल गया था तुरन्त गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने डाक्टर तेकाम को अवगत कराया डाक्टर साहब बिना समय गवाये तुरन्त मोके पर पहुचे एवं किया ईलाज अभी बछडे की स्थिति मे कुछ राहत है आज की सेवा के लिए सचिन गुप्ता श्रीमती संजूलता सिंगौर दिनेश जोशी एवं मोहल्ले के और भी लोगो ने भी भरपूर सहयोग रहा
वही आज एक आसहाय मरिज को A + पोजिटिव ओर एक गर्भवती महिला को O + पोजिटिव ब्लड डोनेट संगठन के माध्यम से करवाया गया एक डोनर ग्राम माद अंजनिया से आया तो दूसरा खारी सिलगी से खारी से अवधेश पटेल एवं गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने नये डोनर का हौसला अपजाई कर ब्लड डोनेट के लिए किया जागरूक
No comments:
Post a Comment