कबड्डी चपलता, साहस, बुद्घि का खेल - पं रमेश दुबे...
रेवांचल टाईम्स - भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जन जागरण मंच छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजू परमार, भाजपा वरिष्ठ नेता संतोष जैन, सौसर पूर्व विधायक अजय चौरे, सुरेंद्र सिंह बैंस, डॉ गगन कोल्हे, डा कृष्णचंद्र हरजानी, रामेसिंह चौधरी, श्री संतोष तिवारी मौजूद रहे।
जन जागरण मंच के जिला संयोजक रमेश पोफली द्वारा मुख्य अतिथि श्री दुबे व सभी आतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि श्री दुबे ने व विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर श्री हनुमान का पूजन कर भगवा ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने अपने मुख्य आतिथ्य के भाषण में कहा की खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है परंतु हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। कबड्डी चपलता, साहस, बुद्घि का खेल है। खिलाड़ियों को अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना प्रदर्शन करना चाहिए।।
छिंदवाड़ा जिले का सौभाग्य है कि यहां कबड्डी की परंपरा को जन जागरण मंच छिंदवाड़ा के तत्वाधान में श्री रमेश पोफली व उनकी टीम द्वारा निरंतर 33 वर्षो से बेहतर तरीके से जीवित रखा गया है उसके लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, भाजपा नेता राजू नरोटे, संतोष तिवारी, मंगेश कपाले, वेदांत पोफली, विजय गुप्ता , दुर्गेश नरोटे सहित कार्यक्रम संचालन समिति सदस्य गण व अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment