मण्डला 6 जनवरी 2022
15 से
18 वर्ष के बच्चों के कोविड
वैक्सीनेशन महाभियान में छात्र-छात्राओं द्वारा टीका लगाने के लिए खासा उत्साह
दिखाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों में टीकाकरण सत्र आयोजित
किए जा रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय मंडला में भी 6 जनवरी को आयोजित हुए टीकाकरण सत्र में अभ्या पांडे
ने भी अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया है। अभ्या वैक्सीन लगाने के बाद कहती है कि
वैक्सीन लगाने के बाद मुझे किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। साथ ही वैक्सीन लगाने
से हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है जो हमें कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार साबित होगी।
कक्षा दसवी की छात्रा अभ्या अपने सभी साथियों से आग्रह करती है कि हम सभी के लिए
वैक्सीन जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा
रहे हैं। ऐसे में हम सभी को टीका लगाकर स्वयं, अपने परिवार तथा अपने साथियों को सुरक्षित रखना है।
वैक्सीन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
No comments:
Post a Comment