राजगढ़: शिक्षा की गुणवत्ता से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है. इससे समझा जा सकता है कि परिणाम पहले घोषित कर दिए गए लेकिन कॉपी अभी चेक भी नहीं हुई है. मामला राजगढ़ का है, जहां भोज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 2020-2021 में ओपन बुक के तहत BA और BSC के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसके परिणाम भी काफी दिनों पहले घोषित हो गए लेकिन कॉपी की जांच की अब की जा रही है. यह कारनामा राजगढ़ के प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के जिले में ही हुआ है.
300 छात्रों की कॉपी चेक नहीं हुई
दरअसल 300 से अधिक स्टूडेंट्स की कॉपी चेक किए बिना ही उन छात्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. भोज अध्ययन समन्वयक ने खुद स्वीकारा कि वास्तविकता में कॉपी जांच करने से छूट गई हैं. जिस पर एक टीम गठित कर जांच की जा रही है. वहीं राजगढ़ पीजी कॉलेज प्रिंसिपल को यही नहीं पता था कि कौन से ईयर के यहां एग्जाम थे. जिसकी जांच की जा रही है.
शिक्षा मंत्री से शिकायत होगी
वहीं इस पूरे मामले में भाजपा नेता केपी पवार का कहना हैं कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी.
भष्ट्राचार किया जा रहा
वहीं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल दांगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं के भविष्य खिलवाड़ किया जा रहा है. जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.
No comments:
Post a Comment