रेवांचल टाईम्स - दिनांक 10 जनवरी 2021 को कार्यालय जनपद पंचायत चौरई के सभागृह में विधायक चौधरी सुजीत सिंह व पूर्व विधायक पंडित रमेश कुमार दुबे एवं चौरई विकासखंड के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं व्यापारियों की उपस्थिति में विकासखंड आपदा प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।
इस बैठक में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लगातार बढ़ रहे मामलों काे दृष्टि रखते हुए रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाहीया सुनिश्चित किए जाने हेतु चर्चाएं की गई!
विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा की कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है सभी मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन करे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक चौधरी सुजीतसिंह पूर्व विधायक पंडित रमेश कुमार दुबे, बैजूलाल वर्मा , शैलेंद्र रघुवंशी , वीरपाल इनवाती , अवनीत गंगवाल , शरद खंडेलवाल, संजय जैन , अमित चौरसिया मतीनअली मीर , सुरेश शर्मा , सुरेंद्र सोनी, जितेंद्र चौरे , अंकित पांडे, श्रीमती किरण चौरसिया ,दीपक दुबे, कमलेश वर्मा, अमित सोनी , अमिताभ राऊत, पंकज साहू , राजेंद्र जंघेला , शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों में- ओमप्रकाश सनोडिया अ.वि.अ. चौरई, पी.एस.बालरे , अ.वि.अ. पुलिस चौरई, महेश अग्रवाल तहसीलदार चौरई, आशीष उपाध्याय , तहसीलदार चांद, डॉ. नितिन कुमार बमना जी सीएमओ चौरई, दीपक डेहरिया थाना प्रभारी चांद, , आरके बघेल बीईओ चौरई, अभयराज सिंह सीएमओ नगर पालिका चौरई, .एस. ठेपे सी.ई.ओ चौरई, दिशा डेहरिया सी.एम.ओ चांद, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण एवं व्यापारीगण, उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment