समय-सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला 17 जनवरी 2022
रेवांचल टाइम्स: समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाएँ। उन्होंने कहा कि रेत के लिए आवंटित की गई खदानों का सीमांकन करें तथा आवंटित क्षेत्र से बाहर उत्खनन करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि खनिज विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर कार्यवाही करें। सुनिश्चित करें कि रेत उत्खनन में मशीनों का उपयोग नहीं होने पाए। इसी प्रकार रेत परिवहन के लिए केवल अनुमत्य वाहनों का ही उपयोग हो। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। राजस्व विभाग से समन्वय कर क्षति का आंकलन करते हुए मुआवजे की कार्यवाही प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों को पात्रतानुसार फसल बीमा का भी लाभ दिलाएँ। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गीला तथा सूखा कचरे को अलग-अलग संग्रहित करने तथा उनके निष्पादन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान से संबंधित सभी जानकारियों की समय पर एंट्री सुनिश्चित करें। निवास तथा नैनपुर में एंट्री की कमजोर प्रगति होने पर कलेक्टर ने इन निकायों के नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि आवारा पशुओं को कांजीहाऊस में बंद कराने की कार्यवाही लगातार जारी रखें। नगरीय निकायों में अग्नि सुरक्षा प्रमाणीकरण से संबंधित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। नगरीय क्षेत्र के अतिक्रमणों को तत्काल हटाएँ।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि नजूल नवीनीकरण के लिए अगले 10 दिवस तक विशेष शिविर आयोजित करें। उन्होंने इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। मत्स्य सहित अन्य विभाग पात्र हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं। विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण कराएं। उचित मूल्य दुकानों में वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करें। मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को समय पर लाभ दें। लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। बैठक में समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन, संबल योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके गांव, आदर्श ग्राम योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment