रेवांचल टाईम्स:मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। पिछले 24 घंटे में तापमान में उतार-चढ़ाव और एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार 10 जनवरी 2022 से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में रात के तापमान में गिरावट होने के आसार है। वही गरज चमक के साथ पूर्वी मप्र के जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में सोमवार से बारिश की गतिविधयों में तेजी आने की संभावना है। वही 4 जिलों में शीतलदिन और 9 जिलों में मध्यम कोहरे छाने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में ऊपरी क्षोभमंडल में संयुग्मित ट्रफ के साथ अवस्थित है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण से होकर अन्य ट्रफ लाइन दक्षिणी मध्य प्रदेश तक गुजर रही है।यही कारण है कि जबलपुर सहित संभाग के जिलों में सोमवार को भी शाम या रात तक गरज-चमक बारिश व अल्पओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।12 जनवरी के बाद मौसम के साफ होने के आसार है।
इन संभागों में बारिश के आसार
सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागो के जिलों में कहीं कहीं।
बिजली गिरने/चमकने का येलो अलर्ट
शहडोल और जबलपुर संभाग के साथ बैतूल जिले । इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शीतलदिन रहने के आसार
रतलाम, धार, गुना और उज्जैन।
मध्यम कोहरे की संभावना
राजगढ़, शाजापुर, रतलाम, गुना, मंदसौर, जबलपुर, सागर, छतरपुर और ग्वालियर
No comments:
Post a Comment