मण्डला 30 जनवरी 2022
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय, ज्ञानोदय विद्यालय) में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जनवरी 2022 से विभागीय एमपीटास पोर्टल पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2022 निर्धारित है तथा प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2022 संभावित है। इस संबंध में जिले के प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु एमपीटास पोर्टल में शत-प्रतिशत आवेदन कराने हेतु जिले के समस्त प्रधानपाठक प्राथमिक शाला व आश्रम शालों को निर्देशित किया गया है साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment