रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजो का खाता खुल चुका है वही अब संख्या में धीरे धीरे इज़ाफ़ा हो रहा है।
वही मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 11/1/22 की शाम 3 बजे से लेकर आज दिनांक 12/1/2022 की शाम 3 बजे तक 33 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित के केस मिले है जिंन्हे इसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमित में महिला पुरषों की जानकारी प्राप्त हो रही है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 महिला 22 पुरुष की कोरोना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिंन्हे कलेक्टर मंडला ने सभी मरीजो को हिदायतें दी है और सभी लोगो से अपील की है कि सावधान रहें मास्क का उपयोग करे भीड़भाड़ न लगाएं सेनेटाइजर का उपयोग करें साबुन से हाथ धोए...
No comments:
Post a Comment