मण्डला 11 जनवरी 2022
अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संपूर्ण
जिले में ’मिलावट
से मुक्ति अभियान’ के
अंतर्गत 9
नवम्बर 2020 से
31 दिसम्बर 2021 तक 905 खाद्य प्रतिष्ठानों का
निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के रेगुलेटरी नमूने लिए गए हैं जिनमें दूध के 28 घी के 20 खोवा के 3 मिठाईयों एवं अन्य दुग्ध
उत्पाद के 152
सरसों तेल के 13
एवं अन्य खाद्य पदार्थों के 130, इस प्रकार कुल 346 नमूनें जांच हेतु लिये गए हैं।
साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से 785 खाद्य पदार्थों की स्पॉट टेस्टिंग
की गई है। मैजिक बॉक्स के माध्यम से 3565 नमूनों की जांच की गई है। खाद्य प्रतिष्ठानों में कमी पाये जाने पर 101 सुधार सूचना पत्र जारी
किये गये हैं। मिलावट से मुक्ति अभियान अन्तर्गत लिये गये नमूनों में से 56 खाद्य पदार्थों में
मिलावट पाई गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा 51 प्रकरण सक्षम न्यायालय में दायर किये गये हैं तथा 61 प्रकरणों में न्यायालयों
के द्वारा लगभग 3
लाख 80
हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
No comments:
Post a Comment