मण्डला 8 जनवरी 2022
रेवांचल टाईम्स:जिले में कोविड-19 की जाँच के लिए 10 फीवर क्लीनिक क्रियाशील
हैं। इन 10
फीवर क्लीनिक में से 9
फीवर क्लीनिक सभी विकासखंड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित किए जा
रहे हैं एवं एक जिला चिकित्सालय मंडला में क्रियाशील है।
किसी भी व्यक्ति को यदि सर्दी
खांसी व बुखार की शिकायत होती है या फिर कोई व्यक्ति किसी अन्य राज्य से आया है तो
वे लोग अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक ओपीडी में जाकर अपनी कोविड जांच करवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment