रेवांचल टाइम्स :राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए नाम-निर्देशन पत्र 20 दिसम्बर तक प्राप्त किए जा रहे हैं। प्रथम चरण के लिए 6 जनवरी तथा द्वितीय चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा विभिन्न स्तरों पर निर्वाचन प्रशिक्षण आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में निवास, नारायणगंज तथा बीजाडांडी, मंडला, मोहगांव एवं घुघरी में मतदान दलों एवं संबंधितों के प्रशिक्षण आयोजित किए गए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया, ईव्हीएम की कार्यप्रणाली तथा अनेक तकनीकि एवं व्यवहारिक पक्षों के बारे में विस्तार से बताया।
No comments:
Post a Comment