रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के सत्कार सेलिब्रेसन में देश के युवा बहुचर्चित जादूगर प्रिंस अपनी मायावी जादू कला कौशल कारनामों के साथ दिनांक 24 दिसम्बर से मंडला के सत्कार सेलीब्रेशन डिण्डौरी नाका के पास मण्डला में अपने भव्य मनमोहक रंगीन मायाजाल की प्रस्तुतियां देंगे अनगिनत जादूई तकनिकियों से भरा इनका यह भव्य माया संसार स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन है। जिसे परिवार के सभी सदस्यों के साथ देखा जा सकता है। वही इन दिनों स्कूलों के भी शीत कालीन अवकाश चल रहे जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते लोग बहुत ही सीमित हो चुके है, वही जादूगर मनोरंजन के साथ ही जादुगर प्रिंस का यह मायावी संसार एवं भव्य रंगमंच पर आकर्षक लाईटें कर्ण प्रिय संगीत ध्वनियां आनन्द की अन्तिम सीमा का अहसास करवाती है। जादूगर प्रिंस हर बार कुछ नया कुछ बेहतर तथा नई नई जादू तकनीकियों से युक्त होकर अपने जादुई कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने में आगे रहे हैं। इनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली जादू तकनीकी आज देश में भी चर्चित है। यातायात के नियमों का पालन करना, लड़की का नागिन में बदल जाना, रुपयों की बारिश होना, तिलस्मी मीना बाजार, हवा में अघर लड़की को परिलोक जाना, इस प्रकार के अनेकों श्रंखलाबद्ध जादू कला तकनीकियां उपस्थित रहेंगी , जन समूह को अवाक साकर देती है। मानो खुनी आंखों का कोई स्वन देख रहे हैं। देश के सबसे युवा जादूगर प्रिंस कुछ ही दिनों के लिए आपके शहर मण्डला में आये हुये हैं। दिनांक 24 दिसम्बर से प्रतिदिन दो शो 4 बजे एवं 7 बजे तथा रविवार को तीनशो दोप. 1 बजे, 4 बजे, 7 बजे शो प्रस्तुत होंगे। विशेषकर बालकों, बड़ों, वृद्धों के लिए हास्ययुक्त तथा ज्ञान व तकं प्रस्तुतियों पर आकर्षण होगा।
रेवांचल टाइम्स मंडला से प्रदीप दुबे
No comments:
Post a Comment