रेवांचल टाईम्स - अध्यक्ष आन्तनु दासगुप्ता, उपाध्यक्ष भुजेन्द्र शर्मा, सचिव मनीष तिवारी हुए निर्वाचित
छिंदवाड़ा:-जिले के अशासकीय शाला संघ के समस्त पदों के लिए दिनांक 05/12/21 को सम्पन्न होने के साथ ही परिणाम भी घोषित हुऐ जिसमें समस्त पदों की दौड में मुख्यतः निम्नलिखित शाला संचालक गण शामिल रहे श्री आन्तनु दासगुप्ता, श्री महेश ढाकरिया --अध्यक्ष पद,उपाध्यक्ष --के लिए श्री भुजेन्द्र शर्मा, श्री अभय टेकाडे जी ,सचिव-- श्री मनीष तिवारी, श्री टिंकू खरपूसे, कोषाध्यक्ष-- श्री अमन साहू,श्री रवि खरपूसे, सदस्य-- पद के लिए श्री नीलेश ठाकरे श्री अखिलेश चौहान, श्री तीरथ माहोरे इन्होंने अपनी अपनी दावेदारी करते हुऐ नामंकन फार्म भरा था ये सभी अशासकीय शाला संघ के पदाधिकारी पदों के लिए नामांकन किया था जिनमें से सह सचिव पद को विपक्ष के नाँमकन फार्म मै त्रुटि के कारण निरस्त कर दिया गया इसलिऐ श्री बुद्धु राम साहू निर्रविरोध सहसचिव चुने गये।अशासकीय शाला संघ के चुनाव चुनी हुई निगरानी समिति में एम एम सिंह सर, के के वर्मा सर, श्री महेश डोंगरे सर, प्रकाश जयसवाल सर, तथा निर्वाचन अधिकारी संदीप गुमास्ता के नेतृत्व में स्थान सतपुड़ा लॉ कॉलेज नगर जिला छिंदवाडा में सम्पन्न हुआ और शाम 5.30 को परिणाम भी घोषित हुऐ जिस में जिले के अशासकीय शाला संघ के अध्यक्ष के रुप में
आन्तनु दासगुप्ता 125 वोट,
उपाध्यक्ष- भुजेन्द्र शर्मा 121-
सचिव -मनीष तिवारी 137 कोषाध्यक्ष --अमन साहू 122 सदस्य--विकास शर्मा 113
नीलेश 128 वोट से ने चुनाव में जीत हासिल की कुल 256 वोटर थे 198 संचालको ने वोटिंग इनके पक्ष अशासकीय शाला संघ के तत्वावधान में इन्हे अशासकीय संचालको की सहायता करने के लिए चुना। बहुत ज्यादा वाद संवाद के बाद ये छिंदवाडा में पहली बार है की जिले में पहली बार अशासकीय शाला संघ का संविधानिक रूप से चुनाव सभी संचालको की सहमति से कराया गया जो सहजता और सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुआ। सभी संचालकों ने जीतने वाले प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर एक दुसरे को बधाई प्रषित करी। बधाई कर्ता में
हेमंत शर्मा, मधु राय, आशीष ताम्रकार, रविंद्र वाडेकर, डीपी मालवीय, मीना जैन, ममता धमनकर, वीरेंद्र पांडेय, विनोद दुबे,जुगल किशोर जयसवाल, विनोद सनोडिया करना चित्रसेन रबड़े हर्षल काले एवं प्रवीण जैन,विकास जैन,शान्तनु दासगुप्ता ने विजय प्रत्याशियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है
No comments:
Post a Comment