मण्डला 16 दिसम्बर 2021
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग
भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रमानुसार जिले
में पंचायत आम निर्वाचन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी
हर्षिका सिंह ने निर्वाचन कार्य को निर्वाद्ध, शांतिपूर्वक एवं सुगमता से संपन्न कराने के लिए
संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी स्तरों पर लगने वाले वाहनों की संख्या का
आंकलन कर वाहनों की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
हर्षिका सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त करने
के आदेश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि श्री
गुप्ता परिवहन व्यवस्था के लिए नियुक्त सहयोगी अधिकारियों से समन्वय कर प्रेक्षक, जोनल (सेक्टर) अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स, मतदान दल, अन्य निर्वाचन कार्य हेतु
लगने वाले सभी प्रकार के वाहनों का अधिग्रहण कर मांग पत्र प्राप्त होने पर संबंधित
कार्य के लिए तत्काल वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे। वे सहयोगी स्टॉफ से
वाहनों के आवागमन की पंजी एवं अन्य समस्त अभिलेखों को विधिवत संधारण करायेंगे तथा
वाहनों के किराया पत्रक तैयार कराकर भुगतान की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत कराऐंगे।
No comments:
Post a Comment