मण्डला 24 दिसम्बर 2021
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि
पी.एम.किसान योजना के हितग्राहियों हेतु ई.के.वाई.सी की सुविधा पी.एम. किसान
पोर्टल पर फार्मर कॉनर एवं पी.एम. किसान एप पर निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी है। इस
सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से ई.के.वाई.सी की
कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त सी.एस.सी केन्द्रों के माध्यम से
भी ई.के.वाई.सी की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी व बायोमेट्रिक से भी पूर्ण की
जा सकती है। सी.एस.सी केन्द्र के माध्यम से ई.के.वाई.सी की दर 15 रूपये निर्धारित की गई
है। ई.के.वाई.सी की कार्यवाही 31 मार्च 2022 तक
पूर्ण करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यक्ता है।
No comments:
Post a Comment