चोरी करने पहुंचे युवक को अपनी जान से हाथ धोना बैठा. दरअसल युवक मुकेश गोडाउन के रोशनदान और शटर के ऊपरी भाग से अंदर घुस रहा था, लेकिन वह बीच में ही फंस गया. इसके बाद वह न तो बाहर निकल सका और न ही गोडाउन के अंदर जा सका. वह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. पूरी रात युवक का सिर शटर और रोशनदान के बीच फंसा रहा, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान मुकेश ठाकुर के रूप में की गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment