रेवांचल टाईम्स :पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण/ (अपराध) श्री गोपाल खाण्डेल, अति पुलिस अधीक्षक उत्तर/ यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना खमरिया की गठित टीम को जुआ खेल रहे 11 जुआडियों केा रंगे हाथ पकड़ा गया है कब्जे से नगद 82 हजार 740 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 19-12-21 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच केा सूचना मिली कि कुछ जुआरी परियट डेम के पास झाड़ियों में ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दंाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना खमरिया पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरियों केा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सुरेश अनमोले , उदय सिंह ठाकुर , तापुस घोष तीनों निवासी विद्यानगर घमापुर, राजीव मेहतो निवासी परेल लाईन घमापुर, सुशील कुमार पनका निवासी पनहरा के पास रांझी, सुरेश कुमार जाटव निवासी न्यू कंचनपुर अधारताल, दीपक जाटव , शुभम यादव दोनों निवासी ग्राम गधेरी खमरिया, अतुल उर्फ प्रभात यादव निवासी कोसमघाट बरेला, मोहित कुमार खोइ्रया निवासी बापूनगर रांझी , रवि कुमार निवासी रक्षा कालोनी रांझी के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 82 हजार 740 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरियों को पकड़ने में क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, बृम्हप्रकाश मिश्रा, राकेश बहादुर, हर्षवर्धन शर्मा, महेन्द्र पटैल आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, वीरेन्द्र सिंह एवं थाना खमरिया के सहायक उप निरीक्षक चन्नू सिंह बागरी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment