रेवांचल टाईम्स - शासकीय बालक प्राथमिक शाला नारायणगंज आज दिनांक 11/9/2021 दिन शनिवार समय 12:00 बजे तक शासकीय बालक प्राथमिक शाला नारायणगंज में शिक्षकों की मनमानी से बच्चों का भविष्य अंधेरे में पड़ा है जिसमें मुझे जानकारी लगी की बालक प्राथमिक शाला नारायणगंज मैं आज 12:00 बजे तक कोई शिक्षक स्कूल मैं नहीं है शालाओं में ताला लगा है जिसमें दूर-दूर से आने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं जैसे प्राथमिक शाला नारायणगंज में 2 किलोमीटर दूर पड़रिया नारायणगंज से 4 किलोमीटर दूर बाबा देवरी से बच्चे अपने स्कूल के लिए आते हैं और स्कूलों में ताला लगा रहता है जिसमें बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण इस फोटो पर स्पष्ट कर रहा है ऐसे शिक्षकों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए और तत्काल इन को निलंबित किया जाए क्योंकि बच्चों से जानकारी ली गई तो बच्चों द्वारा बताया गया कि हम दो-तीन दिन से भटक रहे हैं और जब हम स्कूल आते हैं तो हमें ताला लगा मिलता है बच्चों के माता-पिता सोचते होंगे कि हमारे बच्चे पढ़ने गए हैं पर यहां बालक प्राथमिक शाला नारायणगंज में आकर खेल रहे थे क्योंकि शालाओं में ना तो कोई शिक्षक का नाही कोई जवाबदेही है इसे हम क्या समझें शासन की लापरवाही या टीचर की लापरवाही अगर ऐसे टीचर रहेंगे तो बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है ऐसे टीचरों के ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाए साला बालक माध्यमिक प्राथमिक शाला नारायणगंज जिसमें शासन-प्रशासन मोन है।
इनका कहना है कि
टीचर अभी ट्रेनिंग पर हैं अचानक आदेश स्कूल खोलने के आ गए हैं फिर भी हमने टीचरों को हिदायत दी है कि अपनी-अपनी सलाऐ खोलें कौन सी स्कूल नहीं तो आप किसी टीचर को शाला में उपस्थित करें अगर टीचर की लापरवाही होगी तो कार्यवाही करेंगे।
बीआरसी नरेश संयाम
संवाददाता बेनी लाल सिंगरोरे नारायणगंज
No comments:
Post a Comment