रेवांचल टाईम्स - सभी माफियोओ पर होगी सख्त कार्रवाई सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने संगठित माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान से जुड़े अधिकारियों की मंगलवार 7 सितंबर को बैठक लेकर अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार खनिज माफिया, अवैध शराब माफिया, राशन माफिया एवं भू तथा खाद्यान माफिया के विरुध्द की गई कार्यवाही की समीक्षा कर अधिकारियों को जिलें में सतत रुप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो को सतत रूप से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच करते हुए अमानक खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यक्तियों के विरुध्द एफआईआर दर्ज करने के साथ ही नियमानुसार अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment