रेवांचल टाईम्स–5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए सिवनी जिले के जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला आमगांव जन शिक्षा केंद्र बादलपार में पदस्थ सहायक शिक्षक अविनाश पाठक का आज जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादलपार के अंतर्गत आने वाली समस्त शालाओं के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने विद्यालय, एवम सिवनी सहित संकुल केंद्र बादलपार का नाम रोशन करने पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर अविनाश पाठक को सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र सौंपा गया इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रवण डहरवाल माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुर सर, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला बादलपार बिसेन सर, जन शिक्षक सोनी सर एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे इस आयोजन में एमआर खान , संतोष बिसेन एवं गोपाल तिवारी का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिवशंकर बावनकर के द्वारा किया गया।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment