रेवांचल टाईम्स– विश्वआदिवासी दिवस के इसमें उपलक्ष में आदिवासियों के सम्मान, संस्कृति की रक्षा को ध्यान में रखते हुए आदिवासी समाज के विभिन्न गावों एवं सगा समाज से आए आदिवासीयो ने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों की परंपरागत वेशभूषा पहन परंपरागत गीतों पर नाचते थिरकते नारा लगाते बिरसा मुंडा के जयकारो के साथ निकाली भव्य रैली।
इस रेली में गांव गांव से सामाजिक लोग इकट्ठा हुए और शांति पूर्ण शहर भ्रमण कर समाप्त हुई।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment