सरकार ने चलाया दमन एवं लोकतांत्रिक अधिकार पर चाबुक
प्रदेश भर में 1000 हजार कर्मचारियों पर एफ आई आर निलंबन, बर्खास्त की कार्रवाई
रेवांचल टाइम्स प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भोपाल आखिर गूंगे और बहरे प्रशासन ने लोकतंत्र में स्वतंत्रता के अधिकार और अपनी बात रखने के लिए अधिकार को हंटर चलाकर दमन करने का कृत्य कर ही डाला प्रदेश के लगभग 1000 हजार संयुक्त मोर्चा के कर्मचारी/नेताओं एवं कर्मचारियों पर एफ आई आर निलंबन बर्खास्तगी दमनकारी कार्यवाही करके यह सिद्ध कर दिया की इस मध्य प्रदेश की प्रशासन में हिटलर भी मौजूद है प्रमुख सचिव पंचायत के निर्देश पर आज 1000 1000 निर्दोष कर्मचारियों पर f.i.r. निलंबन व सेवा बर्खास्त की कार्रवाई की गई है मोर्चा ने प्रमुख सचिव पंचायत से कहां है कि 70000 हजार को जेल में डाल दे और बर्खास्त करवा दे तब भी आंदोलन मोर्चा की मर्जी से ही बंद होगा तुम्हारा अन्याय व अत्याचार इस आंदोलन में आग में जी का काम करेगा
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के संयोजक दिनेश एवं सहसंयोजक रोशन परमार ने देखकर बताया कि प्रमुख सचिव और सरकार के आला अफसर हमारे अर्धनग्नता को देखने की बजाय हमारी मांगों पर गौर किया होता तो यह आंदोलन उग्र ना होता और पंचायत राज्य व्यवस्था चौपाटी नहीं होती प्रमुख सचिव की हट धर्मी रवैया और अति कार्य दबाव के कारण हमारे जनपद सीईओ और उपयंत्री ने मौत को गले लगाया है और कल से जो दमन और अत्याचार और प्रताड़ना का नंगा नाच जो वी,सी, से प्रमुख सचिव ने शुरू किया है कई लोग पंचायत कर्मचारी आत्महत्या करेंगे उसकी जवाबदेही प्रमुख सचिव की ही होगी जिन्होंने प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को हमारी अन आर्थिक मांगों को आर्थिक बताकर लगातार गुमराह किया गया है आज प्रदेश भर में जो कार्यवाही हो रही है उसमें कार्यवाहीया करने के लिए निर्देशित करने वाले और कार्यवाही करने वाले को उच्च न्यायालय व्यक्तिगत रूप से पार्टी बनाया जाएगा आंदोलन और शुक्र होगा 5 अगस्त को मोर्चा अपने आगामी आंदोलन का आगाज करेगा और इसे अब जन आंदोलन से जोड़ा जाएगा और हमारी मांगे अब जनता की अदालत में जाएगी और उनसे समर्थन जुटाया जाएगा
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment