मण्डला 24 जुलाई 2021
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020-21 का 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को जिला मुख्यालय के निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तथा अपरान्ह 2:15 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की गई है।
आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहाके को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है, साथ ही परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं तथा अन्य गोपनीय सामग्री जिला कोषालय के डबल लॉक से प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक पुलिस लगाने तथा अनविभागीय दण्डाधिकारी तथा कार्यपालिका दण्डाधिकारियों को एक-एक पुलिस के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment