मण्डला 26 जुलाई 2021
नागरिकों की सुविधा हेतु प्रधान डाकघर मंडला तथा उपडाकघर बम्हनी व नैनपुर में नये आधार बनाने और पुराने आधार में अपडेशन करवाने की सुविधा डाक विभाग द्वारा करायी गयी हैं। अतः सभी नागरिक डाकघर में जाकर आवश्यकता अनुसार परिवार के सदस्यों के नये आधार कार्ड बनवा सकते हैं व पुराने आधार कार्ड में यदि कोई संशोधन होने है तो उसे भी संशोधन करवा सकते हैं। आधार कार्ड के साथ डाकघर विकास में 0-10 साल की बच्चियों का सुकन्या समृधि का खाता खोलने का कार्य भी विशेष कैंप लगाकर किया जा रहा है। विभाग द्वारा जनसामान्य से 10 साल के बेटियों के सुकन्या खाता खुलवाने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment