मण्डला 5 अप्रैल 2021
कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी हेतु राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 104 तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07642-251225 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लॉक या जिले में यदि कोई कोविड-19 मरीज गंभीर है तो उसे 108 एंबुलेंस सहायता एवं कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन 07642-251225, 9926331714 तथा 9516870310 नंबरों पर तत्काल कॉल कर सकतें हैं।
No comments:
Post a Comment