मण्डला 6 अप्रैल 2021
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में समाज की सहभागिता भी आवश्यक है। श्रीमती सिंह ने जिले में कोविड केयर सेंटर तथा डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोविड केयर सेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं को पुख्ता रखें। उन्होंने उक्त दोनों सेंटर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सीईओ जिला पंचायत, एडीएम, सीएमएचओ, एसडीएम, तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत मंडला को टीम के रूप में काम करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने कोविड केयर सेंटर में संक्रमित व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य एवं खानपान की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में नियमित रूप से संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित हो। इसी प्रकार सेंटर में मरीजों के लिए गर्म पानी, पौष्टिक खाने तथा सकारात्मक वातावरण की स्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कोरोना से बचाव की जानकारी देने वाले फ्लैक्स बैनर, वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाईल नंबर तथा आपातकालीन हेल्पलाईन नंबरों की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने की बात कही। श्रीमती सिंह ने सीएमएचओ डॉ. सिंह को महिला मरीजों के लिए हाईजिन किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था तथा मरीजों के कमरों में सेनेटाईजर सहित अन्य जरूरी इंतजाम गंभीरता से सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने डॉ. सिंह को कोविड केयर सेंटर में स्टॉफ की ड्यूटी तथा इस संबंध में तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर में मरीजों के कमरों के नंबर तथा शौचालय आदि में भीड़ को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से इनकी मैपिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सेंटरों में बिस्तरों की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए एडीएम मीना मसराम को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ आशीष पाठक, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह तथा संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment