रेवांचल टाईम्स:- मंडला आगामी सेन जी महाराज जयंती की तैयारी को लेकर की गई बर्चुअल बैठक बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
वही सेन समाज कल्याण समिति मण्डला के चुनाव प्रक्रिया में निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया । संरक्षक श्री कन्हैया लाल श्रीवास जिलाध्यक्ष महेश श्रीवास *उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास एम एल श्रीवास सुभाष सेन सचिव राजीव उसराठे विधि प्रकोष्ठ शशिकपूर श्रीवास कोषाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास प्रचार सचिव राहुल श्रीवास मीडिया प्रभारी मुकेश श्रीवास राकेश श्रीवास संगठन सचिव पी एल उसराठे सह सचिव सुनील श्रीवास को चुना गया। जिला महासचिव देवेश श्रीवास सुधीर बन्देवार प्रशांत श्रीवास काशी श्रीवास गणेश श्रीवास गन्नू सुमन श्रीवास दीपा श्रीवास सालिकराम उसराठे नवीन श्रीवास प्रवीण श्रीवास जीतू श्रीवास राहुल श्रीवास लक्ष्मीकांत श्रीवास बलराम सेन बसोरी श्रीवास ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई दी है
No comments:
Post a Comment