रेवांचल टाईम्स :- स्कूल में छात्र की बेररहमी से मास्टर द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल हो रहे वीडियो में मासाब के द्वारा छात्र के बाल पकड़ते हुए हाथों से पिटाई करते दिखाई पड़ रहा है वीडियो वायरल होते ही छात्र संघ ने इसकी पूरी जानकारी लगते ही शिकायत की और कड़ी निंदा की है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों बम्हनी बंजर में हवेली स्कूल के एक सरकारी शिक्षक ने छात्रों के लिए बनाए गए कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बेहरमी से मारपीट की,,इस घटना के कुछ पल को क्लास के ही एक अन्य स्टूडेंट ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया,,!!घटना पश्चात छात्र को चुप रहने के लिए धमकाया भी गया,,मारपीट के अलावा भी सरकारी स्कूल के कुछ टीचर प्रैक्टिकल में कम नंबर देने या फेल कर देने की धमकी देते रहते है,,और उन्ही के पास कोचिंग करने के लिए दवाब भी बनाते है,, उक्त जानकारी प्राप्त होंने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र के साथ हुई बेरहमी से मारपीट की घटना के लिए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की,,अन्यथा उग्र आंदोलन किया जावेगा,,
स्कूल कॉलेज में छात्रों पर हो रहे अत्याचार को विद्यार्थी परिषद् नहीं सहेगा नहीं सहेगा, शिक्षा विभाग होश में आओ,, होश में आओ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
इकाई बम्हनी,,महाकोशल प्रान्त
No comments:
Post a Comment