रेवांचल टाइम्स :- जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कल पाथरी के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कल पाथरी में वर्ष 2020 एवं 21 में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत सरपंच एजेंसी के द्वारा कार्य कराया गया है जिसमें गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया गया एवं शिव मंदिर के बाजू में बने बोर से पानी का उपयोग किया गया है किंतु सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा पानी टैंकर का फर्जी 26 बिल लगाकर राशि का अफरातफरी किया गया है जो असंवैधानिक है एवं जांच का विषय है
ग्राम पंचायत कल पाथरी मैं वर्ष 2020 एवं 21 में स्टेट लाइटिंग का कार्य कराया गया है जिसमें ग्राम पंचायत के अंतर्गत सिंगल टोली एवं बाजार तुला में स्टेट लाइटिंग की सुविधा नहीं है क्या शासन द्वारा स्टेट लाइटिंग हेतु संपूर्ण ग्राम पंचायत के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई जाती यह भी जांच का विषय है
ग्राम पंचायत कल पाथरी के द्वारा शिव धाम मंदिर में सीसी रोड निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया गुणवत्ता हीन है जो रोड की दुर्दशा अभी से ही खराब है
ग्राम पंचायत कल पाथरी के द्वारा बाजार टोला अंबेडकर भवन के बाजू में जो फूल निर्माण कार्य कराया गया है वह भी जांच का विषय है
ग्राम पंचायत कल पथरी के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में जल सर वर्धन योजना के अंतर्गत पाइप फिटिंग किया गया है इसकी दुरदसा अभी से ही खराब हो चुकी है जबकि निर्माण कार्य को 1 वर्ष पूर्ण नहीं हुआ है जो जांच का विषय है
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित जाच का दोषी रोजगार सहायक सचिव एवं सरपंच के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाने की मांग की गई है
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment