रेवांचल टाईम्स :- चांद थानेदार की अनवरत धरपकड़ से शराब कारोबारियों के साथ साथ अन्य अवैध कार्य करने वालो में मची हड़कंप।
गत अक्टूबर को भी इसी आरोपी के गांव कौआ खेड़ा के राजू पिता हिसाबीलाल धुर्वे पर भी 34( 2) का मामला दर्ज हुआ था।
चौरई(चांद) :- देर रात जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके के मार्गदर्शन में एवं चौरई एसडीओपी बालरे के निर्देशन में चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सहित उससे सम्बद्ध दर्जनों गांवों में पुलिस निरंतर वारंटियों शातिर अपराधियों अड़ीगिरी से जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एक अभियान सा चला रखा है जिसके संतोषप्रद परिणाम भी समय समय पर विभाग को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को देर रात में मुखबिर की पुख़्ता खबर मिलने पर थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया ने चिखली रोड शक्कर मिल के पास से बड़ी हिकमत अमली से अंग्रेजी जात की जिप्सी सात पेटी शराब कीमत अंदाजन ₹35000 की जप्त कर आरोपी सुनील पिता गनपत यादव निवासी कौआखेड़ा को गिरफ्तार किया वही मौके की नजाकत को भांपते हुए दो आरोपी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए दल काम कर रहा है।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 115/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमें दो फरार आरोपी भी शामिल है।
क्षेत्र की जागरूक जनता ने इस कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई ऐसी कार्यवाही से क्षेत्र के और भी शराब तस्करों में हड़कम्प मचा है।
उक्त धरपकड़ दल में चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया उपनिरीक्षक पूनम उईके एएसआई परमलाल डेहरिया आरक्षक गण किरेश टेकाम राजेश सनोडिया मनीष सनोडिया
No comments:
Post a Comment