रेवांचल टाइम्स :- नगर परिषद लांजी में हितग्राहीमूलक योजना के लाभ का वितरण तथा नगरीय अधोसरंचना के भूमि पूजन एंव लोकार्पण कार्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वेबकास्ट के माध्यम से सम्मिलित हुयें जिसका सीधा प्रसारण नगर परिषद कार्यालय में दोपहर 3.00 बजे से किया गया.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैव्हाण द्वारा मिशन नगरोदय के तहत लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि पूरे प्रदेश में एक साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम में “विकास के सोपान“् का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता के मामले में मप्र को नंबर एक रहना है। जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है। जहां स्वास्थ्य है वहीं आनंद है। पूरा प्रदेश मेरे साथ संकल्प ले कि स्वच्छता में मप्र को नंबर एक बनाएंगे और अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे। कोरोनो का मारना है तो वैक्सीनेशन का इंतजाम मोदी जी ने कर दिया। वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क लगाना पड़ेगा। भोपालए इंदौर में लगातार केस बढ़ रहे हैं। बांकी शहरों को भी बचाना है। मास्क लगाएंगे हम इसका भी संकल्प लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता है वे भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शहरों में हमारा संकल्प है हमारे शहर को सबसे सुंदर बनाने का। सबसे बेहतर हो मप्र इसके लिए हमारा प्रयास है। आने वाले 5 साल में 70 हजार करोड़ शहरों के विकास के लिए तैयार किया जाएगा। इसका रोडमैप तैयार है। नगर परिषद परिसर मे आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में देवेेन्द्र मर्सकोले (सीएमओं न.प.लाजी), आलोक चैरसिया (भाजपा मंडल अध्यक्ष लांजी), हीराचंद आसटकर (पूर्व जनपद सभापति लांजी), सौरभ पशीने, महेन्द्र सोनवाने, सुशीला दुग्गड़, उषा पशीने, ज्योति सोनवाने, व पूर्व पार्षद गण के साथ ही नगर परिषद कर्मचारी व हितग्राही गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment