रेवांचल टाईम्स :- आगामी समय में पेयजल के संकट को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07642-252443 है। शैलेंद्र मिश्रा प्रयोगशाला सहायक मोबाईल नंबर 9425163996,कार्य अवधि प्रातः 8 बजें से दोपहर 2 बजें तक एवं सुरेश दुबे समयपालक मोबाईल नंबर 9424784233,कार्य अवधि 2 बजें से रात्रि 8 बजें तक कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा कंट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम के लिए नियुक्त कर्मचारी जिले के किसी भी क्षेत्र से पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों की पंजी संधारित करते हुए निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री तथा संबंधित सहायक यंत्री को सूचित करेंगे।
Sunday, March 14, 2021

पेयजल समस्या के लिए कंट्रोल रूम हुआ स्थापित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment