रेवांचल टाइम्स .. डिंडोरी जिला मुख्यालय में जिलेभर में नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया और इसी के साथ सुबह से नर्मदा घाट ऊपर पूजा अर्चना की गई पूरे दिन जगह-जगह भंडारों में भीड़ उमड़ती रही जिले में नर्मदा जयंती का उत्सव और भंडारों का आयोजन विशेष तौर पर किया गया इसी के साथ नर्मदा मंदिर में शाम को महा आरती के साथ पूरे शहर में आतिशबाजी भी की गई नर्मदा के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया और जोगी टिकरिया घाट पर श्रीसंत गजानंद सेवा समिति टिमकी नागपुर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आज के जोगी टिकरिया घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसी तरह जिले में नर्मदा जी के सभी घाटों पर पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया और इसी बीच वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संगठन द्वारा भी पंजाब बैंक कलेक्टर कार्यालय के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया मां नर्मदा जयंती के आयोजन पर पप्पू नागेश्वर मुकेश बैरागी अनिल पटेल आनंद श्रीवास्तव प्रमोद पडवार जनपद टुडे से पंकज शुक्ला विनोद पाठक भास्कर पांडे सभी पत्रकार एकजुट होकर मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर विशाल भंडारा के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण किया और जिले भर के सभी नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता देखा गया और जगह-जगह भजन कीर्तन कथा आदि के आयोजन के साथ शांतिपूर्वक तरीके से मां नर्मदा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार
की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment