रेवांचल टाईम्स :- नारायणगंज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आदेश अनुसार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों और केंद्र सरकार की तानाशाही रणनीतियों के खिलाफ आज सुबह से दोपहर 2बजे तक आधे दिन का मध्य प्रदेश बंद का आवाहन किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी मंडला राकेश तिवारी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुनंदन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज सुबह से 2:00 बजे तक का नारायणगंज बाजार बंद का आवाहन किया गया। जिसमें व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला और बंद सफल रहा। बंद के दौरान बस स्टैंड परिसर में बैठक आयोजित किया जँहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश की जनता को महंगाई का भार झेलना पड़ रहा है जिसको लेकर मंचीय उद्बोधन में उपस्थित कांग्रेश पदाधिकारियों द्वारा विचार रखे गए उपस्थित रहे
जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मांगन लाल सोनी, जिला महामंत्री चंद्रशेखर तिवारी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे, मुल्लू सिंह मरावी, गणेश पाठक, बलराम साहू, नरेश सोनी, कपिल चौकसे, विपिन सोनी, फारुख मंसूरी, सिद्धार्थ तिवारी, राजुल ज्योतिषी, रितेश सोनी, सुमित सोनी, राजा अग्रवाल, मोनू सोनी सहित बड़े संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment