रेवांचल टाइम्स - बालाघाट बालाघाट जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत किरणापुर के के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरगांव के सरपंच सचिव के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छोटेलाल के जंगल में तालाब निर्माण कार्य करवाए गए हैं जो असंवैधानिक है बता दें कि उक्त तालाब निर्माण कार्यवाही के अंतर्गत संपूर्ण पेड़ नष्ट हो चुके हैं
क्योंकि शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को वृक्षारोपण के लिए राशि प्रदान की जाती है किंतु सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण पेड़ लगाने की वजह तालाब निर्माण कार्य में मुक्त पेड़ नष्ट किया गया है इसका जिम्मेदार कौन है
यह एक जांच का विषय है
इस संबंध में ग्राम पंचायत बोरगांव के रोजगार सहायक से संपर्क किया गया बताया गया कि हमारे उच्च अधिकारी का आदेश है लॉकडाउन में गरीबों को रोजी रोटी या मजदूरी प्रदान करना शासन का आदेश है चाहे जंगल काटे या पेड़ कटिंग इससे अपने को कोई मतलब नहीं है
अगर ऐसी बात है तो मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक पंचायत में वृक्षारोपण करने के लिए राशि क्यों प्रदान की जाती है?
सरपंच सचिव द्वारा के माध्यम से जो तालाब निर्माण कार्य करवाए गए हैं वह पर्यावरण को दूषित करने के आधार पर अपने स्वार्थ साधने के लिए यहां तालाब कार्य का निर्माण किया गया है
क्या ग्राम पंचायत। भुवा मैं और जगह नहीं था जो छोटे झाड़ के जंगल में ही तालाब निर्माण का कार्य करवाया गया है एवं पेड़ को नष्ट किया गया
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment