रेवांचल टाईम्स :-मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय रामखेलावन पटैल के बालघाट से मंडला आगमन के दौरान हवेली क्षेत्र अन्य पिछड़ा वर्ग और कुर्मी समाज के लोगों ने बम्हनी बंजर में पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया।ओ एस एस के कुंजबिहारी पटेल ने 13 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य में शासकीय अवकास घोषित करवाने की माँग किया,कुर्मी समाज बम्हनी बंजर इकाई के अध्यक्ष महेश चंद्रोल ने मंगल भवन के लिए और सी बी पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी समाज मंडला ने मंडला में बिंझिया के सरदार पटैल तिराहा में स्थापित सरदार पटैल की मूर्ति स्थल के सौंदर्यीकरण व प्रकाश व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया साथ ही राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग का कालम रखवाने की माँग किया।स्वागत व ज्ञापन के दौरान अंजनिया,मंडला और बम्हनी के काफी लोगों की उपस्थिति रही।जिसमें प्रमुख रूप से राजकुमार सिंगौर, अखिलेश चंद्रोल,अजय चंद्रोल,ओमप्रकाश चंद्रोल,संतोष चंद्रोल,शिव कुमार,प्रह्लाद,वीरेंद्र चंद्रोल, अजीत चंद्रोल, प्रसन्न चंद्रोल, देवेश श्रीवास,नन्हे पटेल,अरुण सिंगौए,मुन्ना सिंगौर,रामभजन पटैल, कोंडी पटैल ,अविनाश सिंगौर,हर्ष,आशीष ,महर्षि चंद्रोल ,श्याम हरदहा आदि उपस्थित रहे।
Monday, February 22, 2021

सरदार पटैल तिराहा के सौंदर्यीकरण के लिए मंत्री जी को सौपा गया ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment