रेवांचल टाईम्स:- निवास थानांतर्गत नगर परिषद निवास वार्ड क्रमांक 8 लधा टोला आम के पेड़ में 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या निवास पुलिस जुटी जांच में बुधवार को निवास क्षेत्र व नगर परिषद निवास वार्ड क्रमांक 8 लधा टोला में आम के पेड़ में युवक शव लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा,जिसकी सूचना निवास पुलिस को वहा से गुजरने वाले ग्रामीणों ने यह सूचना पुलिस को दी, निवास पुलिस व उनकी टीम मौके में पहुंची और जांच शुरू की। मृतक युवक का नाम महेंद्र सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 35 वर्षीय निवासी लधाटोला युवक के परिजन ने बताया कि मंगलवार को देर शाम को देखा था सुबह हमें यह जानकारी मिलती है, की लड़का तुम्हारा आम पेड़ में फांसी लगा लिया है,जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने से निवास नगर व आस पास के क्षेत्रों में तरह तरह के चर्चाऐं की जा रही है। निवास पुलिस ने कैश दर्जकर पोस्टमाडम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है।
रेवांचल टाईम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment