रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के ब्लाक मुख्यालय मवई में नये साल के उपलक्ष्य पर स्थित विभिन्न कार्यालय व संस्थाएं जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई, तहसीलदार कार्यालय,ग्राम पंचायत मवई, पुलिस थाना मवई, वन परिक्षेत्र अधिकारी,जनपद पंचायत मवई, महिला एवं बाल विकास मवई, कृषि विभाग आदि संस्थाओं के आलावा आम नागरिकों से शिक्षकों द्वारा संपर्क कर TWTA का वार्षिक कैलेंडर भेंट किये फिर NPS की विसंगतियों पर विस्तृत चर्चा कर पुरानी पेंशन की मुहिम में समर्थन देने का आग्रह किया।
वही ब्लाक अध्यक्ष मंगलसिंह पंद्रे की अगुवाई में नंदकिशोर मार्को, कन्हैया पूसाम,गोविंद सिंह पंद्रे, संजीव मेश्राम, राजेश विश्वकर्मा, नारायण सिंह धुर्वे, प्रेमसिंह मरकाम,मीरा झारिया, श्यामबती आयाम आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment