रेवांचल टाईम्स - हमेशा से देखने को मिला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रसूखदार पटेल मुकद्दम या सरपंच पंद्रह अगस्त गंणतंत्र दिवस को ध्वजारोहण करते थे लेकिन जिले में पहली बार ग्राम पंचायतों में कंही सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग तो कंही सबसे ज्यादा पढी लिखी महिला या फिर दिव्यांगों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
ध्वजारोहण करने का ये अवसर मिला मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा 25 जनवरी शाम मंडला कलेक्टर ने जिले की समस्त पंचायतों के लिये आदेश जारी किया जिसमें पंचायतों में सबसे अधिक उम्र के बुजुर्ग या सबसे ज्यादा पढी लिखी महिला या फिर दिव्यांग व्यक्ति ईसी आदेश के चलते मंडला जिले के बिछिया जनपद की ग्राम पंचायत लफरा में भ्रत्य के पद पर भर्ती दिव्यांग विनोद नंदा को मिला ध्वजारोहण का मौके मौके पर जनपद सदस्य सचिव सरपंच रोजगार सहायक उप सरपंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment