रेवांचल टाइम्स - एकल अभियान सतपुड़ा अंचल सिवनी के तत्वाधान में ग्राम हथनापुर में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महा निरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर सिवनी, सिवनी विधायक,जिला पुलिस अधीक्षक, एस डी ओ पी सिवनी, एवं मुख्य नेत्र चिकित्सक पूरन राजलानी की उपस्थिति में 600 से अधिक रोगियों की जांच की गई और इसमें से 380 रोगी जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें छिंदवाड़ा ले जाया गया इसमें से एक से 155 रोगियों को आज और 225 मरीजों को कल छिंदवाड़ा ले जाया जाएगा वहां मरीजों की समस्या के हिसाब से ऑपरेशन किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों स्वागत ने बच्चों द्वारा नृत्य कर स्वागत किया गया इसके बाद मरीजों का शिविर में जांच की गई अतिथियों द्वारा ग्राम वासियों और एकल अभियान की प्रयास की प्रशंसा की गई इस कार्यक्रम में ग्रामीणों में शंकर दाहिया विजय सनोडिया कामता सनोडिया मुकेश सनोडिया राजेश सनोडिया मनोज तिवारी दुर्गा प्रसाद राम साधक संतु सतनामी गोलू विश्वकर्मा भगवानदास सनोडिया लालू सनोडिया राहुल जंघेला विजय श्रीवास विनोद पटेल खूबी लाल सनोडिया एवं समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment