रेवांचल टाईम्स :- दिल्ली एम्स के डा. नितिन राय पहुचे हनुमान घाट युवाओ क किया हौसला आफजाई और सहयोग कि पहल-लक्ष्मी कश्यप गत दिवस 23 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली एम्स के युवा डाक्टर नितिन राय प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुचे जहा उन्होने उक्त स्थल कि कार्ययोजना कि जानकरी से अवगत कराया गया
उलेखनीय है गत दिवस मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति, संस्कार और आस्था जन जागृति अभियान के अन्तर्गत युवाओ को सलग्न किया जा रहा जिससे सकारत्मक सोच से रचनात्मक पहल को अग्रसर किया जा सके
इस अवसर पर डा. नितिन राय ने कहा कि बहुत प्रशंसनीय कार्य और नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर जो दलसाग़र तालाब प्राचीन श्री हनुमान घाट क हो रहा जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य समाज मे प्रेरणा क करण बनेगा उन्होने कहा इस स्थल से जुड़े जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थाए एवं कालेज है जहा अनेको छात्र एवं छात्राएं शिक्षा अध्यनरत करने आते है उनमे समाज और राष्ट्र नव निर्माण कि अलख जागृत होगी
सिवनी मे अब नगर विकास कि भावना मे जो व्यापारी गण, पत्रकार, जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद और आम नागरिको क सहयोग भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट एवं समाजिक कार्यो के युवाओ को दिया जा रहा वो एक युवाओ को प्रोत्साहन मे संजीवनी क कार्य कर रहा है
मेरा भी प्राचीन श्री हनुमान घाट मे जो सहयोग आपेक्षित रहेगा और प्रभु श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन दिवस पर होने वाले शुभ आयोजन मे भी सहयोग रहेगा जो सहयोग कि पहल समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप कहेंगे मेरा सहयोग सदैव उनकी टीम के साथ रहेगा
इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हरीश सदाफल मुख्य रूप से उपस्थित थे
शाम को वो पुनः दिल्ली के लिऐ हुये रवाना
No comments:
Post a Comment