रेवांचल टाईम्स :- अंजनिया परिक्षेत्र जगमण्डल के बीट अंजनिया में लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है और विभाग जान कर भी अनजान है और अनजान बने रहने के लिए कुछ न कुछ चढ़वा चढ़ाया होगा जो कि नेशनल हाइवे 30 के किनारे नारंगी वन भूमि में भू माफिया के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है अंजनिया डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड जानकर भी बने हैं अनजान नजरों के सामने किया जा रहा अतिक्रमण
वही सूत्रों का कहना है कि विगत एक वर्ष में अंजनिया बीट में कई स्थानों में वन भूमि में बीट गार्ड की मिलीभगत से अतिक्रमण करते हुए मकान और दुकान संचालित कर रहे है और अपने निजी स्वार्थ के चलते इन्हें अपने ईमान तक गिरवी रखना पड़ रहा है स्थानीय निवासियों को सब पता है बस वन भूमि में कोई गरीब नही बस सकता न ही अतिक्रमण कर सकता और पेसो वालो के लिए छूट दी रखी है चढ़वा चढ़ावो ओर जहां लगे वहाँ कब्जा करो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment