रेवांचल टाइम्स :- अबैध परिवहन करते हुये डंफर और ट्रेक्टर को किया जप्त जिले के अंदर अवैध तरीके परिवहन रेत गिट्टी का थमने का नाम नहीं ले रहा है ले रहा है खनिज संपदा का उत्खनन कर भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे राजस्व को काफी क्षति भी पहुंचती है लेकिन क्या करा जाए खनिज माफिया के विरुद्ध खनिज विभाग महज दिखावे की कार्यवाही कर खानापूर्ति कर दिया जाता है और खनिज विभाग द्वारा जिले में समय-समय पर कार्यवाही की जाती है जिसके कारण खनिज माफिया लगातार बेलगाम होते चले जा रहे हैं जिससे उनके हौसले भी लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं और जिले में अवैध परिवहन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार की दोपहर खनिज विभाग ने एक ट्रैक्टर और एक डंपर को गिट्टी और डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा मौके पर पहुंची खनिज विभाग की टीम ने परिवहन से संबंधित दस्तावेज वाहन चालक से मांगे जो उनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे खनिज विभाग ने इन दोनों वाहन के खिलाफ अवैध परिवहन का मामला दर्ज करते हुए दोनों ही वाहन को कोतवाली के सुपुर्द कर दिया बताया जाता है कि दोनों वाहन बहेरा स्थित क्रेशर से गिट्टी और डस्ट लेकर आ रहे थे जो प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य के लिए ले जा रहे थे सूत्र बताते हैं कि यह डंपर चौबीसा निवासी दीवान साहू का है और काफी लंबे समय से अवैध परिवहन कर रहा था
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment