रेवांचल टाइम्स :- सिवनी/ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिवनी जिले के अन्नदाता बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के सामने 44 दिन से अनिश्चित कालीन आन्दोलन में बैठे आंदोलन कारियों के आह्वान पर स्व-प्रेरित होकर लगाए गए नारा निकलो खेत खलिहानों से जंग लड़ो बेईमानों से को अमलीजामा पहनाने के लिए निकल पड़े हैं लोग मेरे गांव के ले मशाल जैसे गीतों के साथ अपने अपने दूरस्थ गांवों तक से अपने ट्रैक्टर को सजा धजा के झंडा डंडा बैनर माइक सहित ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर धरनारत आन्दोलकारियों को हौसला अफजाई के समर्थन में जिला मुख्यालय सिवनी में किसानों की एकता प्रदर्शित कर उक्त जनविरोधी कृषि कानून के विरोध में अपनी एकता का परिचय शांतिपूर्वक देते हुए शामिल हुए और जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाया इतिहास के पन्नों में सिवनी जिले की सबसे बड़ी किसानों की रैली होने का इतिहास रच दिया।
न्यूनतम समर्थन मूल्य गेरेन्टी कानून बनाने ,तीनो लाये गए असंसदीय असंवैधानिक तीनों कृषि काले कानून की वापस लेने व मक्का की उपज के 1850 रुपये किसानों की भरपाई किये जाने की माँग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलनरत किसानों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आन्दोलन के अधिकृत मीडिया प्रभारी राजेश पटेल द्वारा कही गई है।
आंदोलन यात्रा के सहयोगियों शिवम बघेल व जगदीश ठाकुर मानेगांव द्वारा बनाये रैली के वीडियो की गणना अनुसार 2200 ट्रैक्टर से अधिक किसान भाई इस रैली में शामिल हुए ।
जिसकी अधिकतम संख्या 3000 तक रही पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन सहित समस्त इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथियों सिवनी नगर निवासियों ,रैली में शामिल हर एक साथियों का आंदोलनरत सभी साथियों ने धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया है।
किसानों के प्रमुख संगठन राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रमुख साथियों में राजेश सौलंकी,धनसिंह ठाकुर,पीतम पटेल,प्रदीप पटेल,जगदीश ठाकुर,चंद्रकुमार ठाकुर रवि ठाकुर,सुदर्शन बघेल,श्रीराम ठाकुर,दुर्गेश ठाकुर,शुभम पटेल,हँसलाल उइके,डॉ नरेंद्र ठाकुर,सोनू साहू,बसंत ठाकुर कुरई से सुनीता सनोडिया तो वही
किसान संघर्ष समिति के राजकुमार सनोडिया,रामकुमार सनोडिया काँग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे मोहन चंदेल,घनश्याम सनोडिया सहित कइयों नेताओं ने यात्रा सफ़ल बनाने में अतुलनीय योगदान रहा।
वही आंदोलन में लखनवाड़ा के जनपद सदस्य नागेन्द्र बघेल कन्हरगाव के गोपाल सनोडिया,पूर्व मंडी के अध्यक्ष पदम सनोडिया व मुस्लिम समुदाय त्रिलोक सनोडिया ने यात्रा को सफल बनाने आर्थिक योगदान दिया।
किसानों की यात्रा पूर्णतः शांतिप्रिय हुई जगह जगह किसानों के ट्रेक्टर चालकों व उसमें बैठे लोगों पर जगह जगह पुष्प डालकर नगरवासी समाजसेवी स्वागत करते रहे समाजसेवी मुस्लिम भाइयों द्वारा स्वप्रेरणा से फल फ़ूड वितरित किया गया।
अपनी उपज के दाम नही मिलने मंहगाई की मार, कर्ज के बोझ के बाबजूद सभी किसान अपनी स्वयं की पूँजी से महंगा डीजल डाल पहुँचे थे ।
जिले के जनप्रतिनिधियों अवसरवादी नेताओं से किसान एकता को मजबूत बनाने की धरना आंदोलन के प्रमुख राजेन्द्र जायसवाल संरक्षक रघुवीरसिंह सनोडिया अध्यक्ष, डी डी वासनिक कोषाध्यक्ष,बी सी उके सचिव सहित प्रमुख सदस्यों अधिवक्ता अहमद कुरैशी,रिजवान अहमद,दुर्गेश विश्वकर्मा,विनय पाठक अली एम आर रहमान राजेश सौलंकी, महेंद्र मोनू राय, संदीप नागेश, राजेंद्र सनोडिया ,लक्ष्मी वासनिक किरण प्रकाश , पी आर इनवाती एस.के.देश भरतार ,ईश्वर सिंह राजपूत विनोद यादव सन्तोष ठाकुर किसान नेता हुकुम चन्द सनोडिया ,रंजीत बघेल ,मुकेश कुमार दुबे युवा यीशु प्रकाश अंगद बघेल महेंद्र सनोडिया अधिवक्ता योगेंद्र योगी ने अपील की है राजनीतिक हित लाभ/हानि से बाहर निकले हम सभी एक है एक दूसरे के जनकल्याण में सह भागी बने।आंदोलन अनिश्चित कालीन जारी रहेगा 1 फरवरी को पुनः राष्ट्रीय किसानों के आन्दोल न के काल पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसकी जानकारी अलग से प्रेषित की जाएगी।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment